January 19, 2026
KBC 17: Aditya Kumar Becomes Season’s First Crorepati, Reaches ₹7 Crore Question

KBC 17: Aditya Kumar Becomes Season’s First Crorepati, Reaches ₹7 Crore Question

Share This News

मुंबई। छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू हुआ है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस क्विज शो ने दूसरे ही हफ्ते में अपना पहला करोड़पति विजेता पा लिया है।

उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार ने हॉट सीट पर शानदार खेल दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है। इस ऐतिहासिक पल का प्रोमो हाल ही में सोनी टीवी के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया, जिसमें बिग बी उन्हें करोड़पति बनने पर बधाई देते दिखाई दे रहे हैं।

यहीं नहीं, आदित्य ने करोड़पति बनने के बाद जोखिम उठाते हुए 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का भी सामना किया। हालांकि, उन्होंने इसका सही जवाब दिया या नहीं, यह रहस्य 18 अगस्त को प्रसारित होने वाले लेटेस्ट एपिसोड में खुलेगा।

केबीसी इतिहास में 7 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट

शो के इतिहास में कई प्रतिभागियों ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं, लेकिन 7 करोड़ के जैकपॉट पर सही जवाब देना बेहद दुर्लभ रहा है। साल 2014 में कौन बनेगा करोड़पति 8 में दिल्ली के अचिन नरूला और सार्थक नरूला की जोड़ी इस रकम को जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने थे।

कुल मिलाकर, आदित्य कुमार ने न सिर्फ सीजन 17 में करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि अपने साहस और ज्ञान से शो का रोमांच भी और बढ़ा दिया है।

Leave a Reply