January 28, 2026
Indian-Railways-Aadhaar-must-for-first-15-minutes-of-IRCTC-general-ticket-booking-from-Oct-1

Aadhaar-Verified Users Get Priority in IRCTC Ticket Booking as Railways Expand Exclusive Window

Share This News

भारतीय रेलवे ने IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है। ये नए नियम 5 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं और इसका उद्देश्य टिकट बुकिंग में होने वाले दुरुपयोग को रोकना और सत्यापित यूजर्स को प्राथमिकता देना है।

नए नियमों के तहत, टिकट खुलने के पहले दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक केवल आधार-प्रमाणित (Aadhaar-authenticated) IRCTC यूजर्स ही आरक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। जिन यूजर्स ने आधार लिंक नहीं किया है, वे शाम 4 बजे के बाद ही ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे, जिससे पीक समय में कन्फर्म टिकट मिलना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।

भारतीय रेलवे में आरक्षित टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले शुरू होती है, जिसे एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) कहा जाता है। यह नया नियम मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की ओपनिंग-डे बुकिंग पर लागू होगा।

रेलवे बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि इस एक्सक्लूसिव विंडो को चरणबद्ध तरीके से और बढ़ाया जाएगा। 12 जनवरी 2026 से, आधार-प्रमाणित यूजर्स को टिकट खुलने के पहले दिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक यानी 16 घंटे की विशेष बुकिंग सुविधा मिलेगी। इस दौरान गैर-आधार यूजर्स ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था धीरे-धीरे लागू की जा रही है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। पहले आधार-लिंक्ड यूजर्स को केवल 15 मिनट की प्राथमिकता दी गई थी, जिसे बाद में 4 घंटे और अब और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

हालांकि, ऑफलाइन टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्री पहले की तरह PRS काउंटर से बिना आधार लिंक किए भी टिकट बुक करा सकते हैं।

रेलवे का कहना है कि इन बदलावों का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना, बॉट्स और फर्जी अकाउंट्स के जरिए टिकट ब्लॉक होने से रोकना और असली यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ाना है।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें। इसके लिए IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगिन कर My Profile > Aadhaar KYC में जाकर आधार नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।

नए नियमों के बाद, बिना आधार लिंक किए यूजर्स को खासतौर पर ज्यादा मांग वाले रूट्स और त्योहारों के दौरान कन्फर्म टिकट मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply