December 20, 2025
Sachin Tendulkar, Lionel Messi Create Historic Moment at Wankhede with No.10 Jersey Exchange

Sachin Tendulkar, Lionel Messi Create Historic Moment at Wankhede with No.10 Jersey Exchange

Share This News

मुंबई, 15 दिसंबर 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेल जगत का एक ऐतिहासिक और यादगार पल देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विश्व फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी आमने-सामने आए। जैसे ही दोनों दिग्गजों की मुलाकात हुई, स्टेडियम में “सचिन” और “मेसी” के नारों की गूंज सुनाई दी और माहौल पूरी तरह उत्साह से भर गया।

भारत के बहु-शहर दौरे पर आए अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी कोलकाता और हैदराबाद के कार्यक्रमों के बाद मुंबई पहुंचे। वानखेड़े स्टेडियम के बाहर और भीतर सैकड़ों प्रशंसक मेसी की एक झलक पाने के लिए उमड़े। इस मौके पर बॉलीवुड, खेल और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

शाम का सबसे खास आकर्षण रहा दोनों दिग्गजों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान। सचिन तेंदुलकर और लियोनेल मेसी ने एक-दूसरे को अपनी-अपनी आइकॉनिक नंबर 10 जर्सी भेंट की, जो उनके खेल और विरासत का प्रतीक मानी जाती है। मेसी ने सचिन को अपनी वर्ल्ड कप जीत से जुड़ी एक फुटबॉल भी उपहार में दी, जबकि सचिन ने मेसी को अपने हस्ताक्षर वाली भारतीय टीम की जर्सी भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस ऐतिहासिक पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

इस दौरान मेसी ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से भी मुलाकात की। वह मैदान पर बच्चों के साथ बातचीत करते और खिलाड़ियों के साथ हल्के-फुल्के रोंडो सत्र में हिस्सा लेते भी नजर आए। इस सत्र में रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज़ जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल थे, जिसने प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ा दिया।

खेल प्रेमियों के लिए सचिन तेंदुलकर और लियोनेल मेसी को एक साथ देखना किसी सपने से कम नहीं था—दो अलग-अलग खेलों के वैश्विक आइकॉन का एक ही मंच पर आपसी सम्मान के साथ मिलना वाकई ऐतिहासिक रहा।

मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई थी, जहां उन्होंने ‘सिटी ऑफ जॉय’ के नाम से मशहूर शहर में एक प्रतिमा का अनावरण किया। हालांकि, साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर समस्याएं सामने आईं, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

अपने भारत दौरे के अगले चरण में लियोनेल मेसी के दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। उनका यह बहुप्रतीक्षित दौरा देशभर में खेल प्रेमियों के बीच खासा आकर्षण बना हुआ है।

Leave a Reply